Azamgarh news:शांति पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा फल हुआ वितरित
गंभीरपुर /आजमगढ़।
शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा सिंघड़ा मे स्थिति क्षेत्र का प्रतिष्ठित शिक्षण संथान शान्ति पब्लिक स्कूल मे बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आनंद यादव के हाथो किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज नारायण ने किया।जिसमे कक्षा मे उपस्थित, व्यवहार, अनुशासन, सहयोग, गतिविधि एवं परीक्षा परिणाम के आधार पर प्री प्राइमरी लेवल पर सामर्थ विश्वकर्मा, प्राइमरी लेवल पर अंकित यादव, जूनियर लेवल पर रवि भूषण, सीनियर लेवल पर अंकुर यादव को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। चुने गए सभी छात्रों कोमुख्य अतिथि द्वारा स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सत्येंद्र, राज नारायण, सचिन,अभिषेक, मनीष,आकाश, आशीष, रीमा,सृष्टि, प्रतिमा, प्रियंका, अंशिका,सब्बो,निशा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।विद्यालय के प्रबंधक संजय यादव ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं सभी अभिभावक का आभार व्यक्त किया।