Azamgarh news:समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ऋषि कश्यप और श्रृंगवेरपुर राजा निषाद राज की मनाई गई जयंती

Azamgarh news:समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद- आजमगढ़ पर ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महा ऋषि कश्यप और श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज गुह्य जी की जयंती कार्यालय पर मनाई गई। इन दोनों महापुरुषों का जीवन दर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है दोनों महापुरुषों ने मानवता की रक्षा के लिए जीवन प्रयत्न संघर्ष किए और अपने आप को समर्पित कर दिए दोनों महापुरुषों ने सामाजिक न्याय व मानव मात्र कल्याण के लिए अपने जीवन का महत्वपूर्ण योगदान दिया जिनका कर्म,त्याग, समर्पण मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक है महर्षि कश्यप, कश्यप समाज को विकास व उत्थान की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और संघर्ष पर काफी बल दिया और महा ऋषि कश्यप के आदर्शो को अपनाकर भी बौद्धिक विकास संभव है निषादराज गुह्य का जीवन एक दूसरे के भलाई के लिए कार्य किया करते थे यह दोनों महापुरुष कर्मयोगी थे उनके बताए रास्ते पर चलकर बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व सांसद -नंदकिशोर यादव, प्रदेश प्रवक्ता -अशोक कुमार यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नि.प्रदेश सचिव -अजीत कुमार राव, नि.जिला सचिव- वीरेंद्र कुमार यादव, बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के नि.जिला अध्यक्ष- संतोष कुमार गौतम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नि.अध्यक्ष निजामाबाद जगदीश गौतम रविंद्र गौतम, सूरज कुमार बी.डी.सी, रितेश यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button