आजमगढ़ में लगी आग पांच बीघा गेहूं की फसल खाक,थानाध्यक्ष गंभीरपुर का आग बुझाते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ में आग ने फिर कहर बरपा किया। अज्ञात कारणों से लगी आग तेज हवा के कारण विकराल रूप धारण कर ली। देखते ही देखते एक के बाद एक गेहूं के खेत को चपेट में लेती गई। ग्रामीण अपने-अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हो ना सका।भीड़ आगे बुझाने में जुटी रही। सूचना पर अपने दल बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रकाश मौर्या ने आग बुझाने की कोशिश करते रहे, फिर जाकर आग बुझाने में तेजी आई। जब तक आग बुझाई जाती, लगभग 4 बीघा गेहूं फसल जल चुकी थी। आग ने गेहूं की फसल के साथ किसानों के सपनों को खाक में मिला दिया। तैयार फसल को देख किसान तरह-तरह के सपने संजोए रखे थे।सैकड़ों लोगों की भीड़ आग बुझाने के प्रयास में लगी थी। इस बीच थाना अध्यक्ष गंभीर विजय प्रकाश मौर्या अपने दल बल के साथ पहुंचे और आग बुझाने में जवाने तो फिर आग पर काबू पाया जा सका। यदि आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो सैकड़ों बीघा फसल राख हो गई होती। मोहम्मदपुर में उठाते हुए थानाध्यक्ष गंभीरपुर को भी देखा गया घटना के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल बृज किशोर यादव ने बताया कि शाहनवाज उर्फ गुड्डू पुत्र फैयाज तीन बीघा, सालिम पुत्र फिरोज दो बीघा,ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी। लेकिन दमकल वाहन को यहां तक आने में एक घंटा से ज्यादा समय लग गया। जब तक वाहन पहुंचा, तब तक ग्रामीणों और थाना गंभीरपुर पुलिस ने आग पर काबू पा लिया था।

Related Articles

Back to top button