गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अप्रैल को आएंगे आजमगढ़,मिशन 2024 का आगाज
Azamgarh news:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ के नामदारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है,पूर्वांचल से मिशन 2024 का आगाज करने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी सात अप्रैल को आजमगढ़ जनपद आएंगे.उनके आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है,गृहमंत्री व सीएम के जनसभा स्थल पर सुरक्षा की दृश्टि से जनपद के अलावा दूसरे जिले से भी पुलिस बल का जनपद पहुंचना शुरू हो गया है. एसपी अनुराग आर्य का दावा है कि केन्द्रीय गृहमंत्री व सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा चाक चौबंद होगी और कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जाएगा,केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी का सात अप्रैल को नगर से सटे नामदारपुर में आगमन हो रहा है। इसकी तैयारियों में पुलिस और प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है. नामदारपुर में जहां किसानों की सहमती के बाद जनसभा स्थल, हेलीपैड.पार्किंग आदि के लिए गेहूं की कटाई कराने के साथ मंच व बैरिकेडिंग का कार्य तेजी के साथ जारी है।पुलिस विभाग लगातार सुरक्षा को लेकर बैठके कर रहा है. चाकचौबंद सुरक्षा के लिए जनपद की पुलिस फोर्स व पीएसी के अलावा दूसरे जिले से भी पुलिस बल आना शुरू हो गया है।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गृहमंत्री व सीएम के सात अप्रैल को जनपद में आ रहे हैं।इसके लिए सारी तैयारियां पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है। फोर्स का आकलन कर लिया गया. अधिकारियों और कांस्टेबल को अलर्ट कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही बाहर से आवश्यकतानुसार फोर्स को बुलाया गया है. पीएसी व क्यूआरटी को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा. यातायात के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जिले की समस्त पुलिस इकाई जिसमें सिविल पुलिस, आर्मस पुलिस व एलआईयू को तैयारियां पूरी करने के लिए अलर्ट व ऐक्टीव मोड पर रखा गया है. हम लोग बहुत ही अच्छे व सकुशल रूप से कार्यक्रम को संपन्न कराएंगे.