आजमगढ़ स्थित दीवानी न्यायालय में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर पेशी पर आया बदमाश फरार
आजमगढ़।दीवानी न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आया एक बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आधे घंटे के अंदर ही उसे दबोच लिया गया। घटना को लेकर पूरे न्यायालय में अफरातफरी मच गई थी।रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी निवासी सचिन पुत्र महेंद्र एनडीपीएस एक्ट में आरोपी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को पेशी के लिए सचिन को दीवानी न्यायालय लाया गया था। कोर्ट में पेशी से पहले ही लगभग चार बजे वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया,कुछ ही देर में काफी संख्या में पुलिस फोर्स न्यायालय परिसर में पहुंच गई,आधे घंटे के अंदर ही सचिन को कांस्टेबल विनोद कुमार यादव ने एक न्यायिक अधिकारी कक्ष के छत से पकड़ लिया,तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली,