Azamgarh news:वरिष्ठ पत्रकार ने फीता काटकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
आजमगढ़:ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम मोहिउद्दीन पुर में अंडर आर्म क्रिकेट मैच का उद्घाटन पत्रकार व समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने फीता काटकर किया। पहला मैच मोहिउद्दीन पुर व परसहाँ के बीच खेला गया, जिसमें मोहिउद्दीन पुर की टीम ने ट्टॉस जीत कर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें उन्होंने निर्धारित 4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना पाई । जवाब में उतरी परसहाँ की टीम ने निर्धारित 4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 48 रन पर ही सिमट गई
उद्घाटन पत्रकार व समाजसेवी रामअवतार स्नेही ने उद्घाटन के दौरान कहा कि खेल आपसी भाईचारा व राष्ट्रीयता की भावना का संदेश देता है, खेल के मैदान में खिलाड़ी एक दूसरे के टीम के प्रतिद्वंदी होते हैं लेकिन जैसे ही खेल खत्म होता है आपस में हाथ मिलाकर भाईचारा व आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं। गांव में इस तरह के कार्यक्रम होने से उनके अंदर छिपी प्रतिभा का निखार होता है । इस दौरान मुख्य रूप से अच्छेलाल ,जे पी सिंह, हरीशचंद्र गौतम दलसिंगार, अखिलेश राव भारती, हरिलाल ,दीपक ,आजाद, हिमांशु, अमित अंकित ,रजनीश, शिव सिंह, सौरभ, इंद्रेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।