Burhanpur News:लालबाग गोपाल नगर में स्थित है नाशिक कि मां सप्तश्रृंगी माता जी का मन्दिर
रिपोर्टर रूपेश वर्मा
बुरहानपुर के लालबाग गोपाल नगर में स्थित है नाशिक कि मां सप्तश्रृंगी माता जी का मन्दिर,चैत्र नवरात्र में यहां माता मदिर पर घटस्थापना कर हर वर्ष माता जी की पूजा अर्चना कि जी जाति हैं महा काकड़ आरती भी होती है जो प्रात सुहब 5.30 बजे कि जाती हैं जो हर वर्ष नवरात्रि में की जाती है इस आरती का लाभ बहुत से भक्तगण लेते है विगत नवरात्रि के अंतिम दिनों में ध्वज यात्रा निकाली जाती है जो जो लालबाब के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर पर समाप्त होती है पूर्णिमा के एक दिन पहले माता मंदिर में भजन जागरण किया जाता हे और पूर्णिमा के दिन यहां माता मंदिर में कन्या भोज कर विशाल भंडारा किया जाता है जिसका लाभ बहुत से भक्तगण लेते है भंडारे के लिए आस पास के सभी रहवासी पूर्ण रूप से सहयोग देते है सभी राजनेतिक अधिकारी गण भी भंडारे का लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त करते हे,माता जी मंदिर के अध्यक्ष श्री रामनारायण शर्मा जी ने हमे बताया कि
उपनगर लालबाग गोपाल नगर में नाशिक कि मां सप्तश्रृंगी माता जी कि स्थापना 28मार्च1998 में की गई थी नाशिक और बुरहानपुर कि दूरी 400 किलोमीटर कि हे इस कारण नाशिक ना जाते हुए अधिकांस लोग यही लालबाग बुरहानपुर में माता जी के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओ पूरी करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं,नाशिक कि मां सप्तश्रृंगी माता मंदिर में जो भी कायक्रम किया जाते है वो ही कार्यक्रम बुरहानपुर लालबाग गोपाल नगर माता मन्दिर में किए जाते है मन्दिर में मां अन्नपूर्णा काशी महादेव जी की स्थापना कुछ महीने पहले ही की गई
मंदिर के सेवा भावी अध्यक्ष श्री रामनारायण शर्मा जी, सचिव श्री प्रवीण सोनवाने जी, समिति सदस्य श्री प्रकाश तीर मारे, श्री आशीष संत, विक्कीजी मिश्रा, शरदजी वर्मा, बाबूलालजी वर्मा विजय भावसार दीपक ,कुणाल व अथिति गण उपस्थित थे