Azamgarh news: गंभीरपुर पुलिस ने शातिर बदमाश को तमंचा कारतूस के साथ पकड़ा
Azamgarh news: आजमगढ़ के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मसूदपट्टी मड़ैया के नज़दीक से एक शातिर बदमाश को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस संग गम्भीरपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया ।बताया जाता है कि उपनिरीक्षक ओंकारनाथ पाण्डेय मय हमराहियांन कांस्टेबल विनोद वर्मा व कांस्टेबल अजय कुमार संग फरिहा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि मसूद पट्टी मड़ैया के पास एक बदमाश नाजायज असलहा लिए खड़ा है , यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए उपनिरीक्षक ओंकारनाथ पाण्डेय हमराहियो संग बताए गये स्थान पर पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति फरिहा मोड़ की तरफ आ रहा था कि जैसे ही उसने पुलिस वालों को देखा तो पुनः लंबे लंबे कदमो से मसूद पट्टी की तरफ जाने लगा और फिर भागने लगा । पुलिस वालों ने उक्त अभियुक्त को दौड़ाकर पकड़ लिया । नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम अबुल कैश कंकाली पुत्र नन्हे कंकाली ग्राम मुहम्मदपुर भिटीया बताया । तालाशी लेने पर उसके कमर लुंगी के दाहिने फेटे में खुसा हुआ एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ । पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।