केंद्रीय मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचने,मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कौशांबी के लिए रवाना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे हैं। अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।इसके बाद गृहमंत्री शाह कौशांबी जिले के लिए रवाना हो गए,गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कौशांबी की सिराथू तहसील के फसहिया मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का आगाज करने के साथ ही लगभग 612 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे,इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। कौशांबी के बाद गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आजमगढ़ जाएंगे,