Burhanpur News:शेरा भैया ने मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख की राशि की जारी शेरा भैया ने CEO जिला पंचायत को रोड स्वीकृत हेतु लिखा पत्र
रिपोर्टर:रूपेश वर्मा
बुरहानपुर मध्यपदेश:बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के निज निवास पर अंकुश भावरे सहित युवा साथियों के नेतृत्व में ग्राम वारौली में मंदिर निर्माण हेतु विधायक शेरा भैया से आग्रह किया। युवा साथियों के आग्रह पर शेरा भैय्या ने तुरंत ₹ 5 लाख की राशि तुरंत जारी कर दी गई। सभी युवा साथी शेरा भैय्या के हर संघर्ष पर डटे रहते हैं और सदैव उनके साथ रहेंगे। इस दोरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रवंण राठौड जी, दीपक कातकर, राम भाउ सावले, पंकज सावले, योगेश राउत, आकाश भावरे, प्रदीप रत्नपारखे, शुभम कछारे, अभय कातकर, पवन भावरे, विशाल सावले, गणेश कछारे, सदाशिव् कछारे, पीयूष कछारे, गजनन पातोंन्द्, प्रवीण पातोंन्द्, मयूर भावरे, सोपान कछारे, मनोज रत्नपारखे, वैभव रत्नपारखे, जितेंद्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि निर्मित शाह जी सहित सभी युवा साथी उपस्थित थे।
आज बुरहानपुर के कर्मठ विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने जिला पंचायत बुरहानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) को ग्रेवल रोड स्वीकृत करने हेतु पत्र लिखा। उन्होंने लिखा कि ग्राम पंचायत तारापाटी अंतर्गत करौली चौफुली से वारकोट तक रोड ना होने के कारण ग्राम वासियों के आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही हैं।
अतः तारापाटी अंतर्गत करौली चौफुली से वारकोट तक लगभग 1500 मीटर ग्रेवल रोड स्वीकृत कराने हेतु मेरे द्वारा अविनाश अनुशंसा की जाती है। शेरा भैया विधानसभा के हर ग्रामवासियों की समस्यायों के निराकरण हेतु तत्पर रहते हैं।