Akola of Maharashtra :कुएं में सड़ी-गली लाश मिली तो गांव में कोहराम मच गया
रिपोर्ट:मोहम्मद जुनेद
मुर्तिजापुर तालुक के जंबा बुद्रुक में कुएं में सड़ी-गली लाश मिलने से गांव में सनसनी है जंबा बुद्रुक गांव में पीने के पानी की सप्लाई करने वाले कुएं में सड़ी-गली लाश मिलने से गांव में सनसनी .दिलचस्प बात यह है कि पिछले 4 से 5 महीने से गांव में पीने के पानी की आपूर्ति करने वाले कुएं में शव पड़ा होने के कारण शव की पहचान पुरुष या महिला के रूप में करना पुलिस के लिए चुनौती बन रहा है. हालांकि इस घटना से जम्भा बुद्रुक के निवासियों के लिए पीने के पानी की समस्या सामने आ गई है और नागरिकों में भय का माहौल फैल गया है. घटना की जानकारी लगते ही मुर्तिजापुर इमरजेंसी टीम के कमांडर अमोल खंदारे, बादशाह, सुमित ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से शव को कुएं से बाहर निकाला, बोरगांव मंजू थाना के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.