Burhanpur news:मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं दे रहे सहयोग
रिपोर्ट: रूपेश वर्मा
बुरहानपुर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार हितग्राही महिलाओं को घर पहुंच सेवाएं भी दी जा रही हैं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की समिति सदस्यों ,एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू छात्र–छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के आवेदन भरवाने, डीबीटी फॉर्म, ई–केवायसी इत्यादि कार्यों में सहयोग दिया जा रहा है।एमएसडब्ल्यू छात्रा माधवी पाटिल ने सिंधीपुरा वार्ड, छात्रा प्रिया ने डाकवाडी, छात्रा नेहा पाटेकर ने शनवारा वार्ड, छात्र हरलाल सिसोदिया ने ग्राम बडगांव तथा नाचनखेड़ा समिति सदस्य दीपक हरसूने ने योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में सहयोग दिया।