Burhanpur News:भाजपा सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल होकर बहनों का कराया पंजीयन

रिपोर्टर:रूपेश वर्मा

मध्य प्रदेश बुरहानपुर के खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील जी ने बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत वार्ड महाजनापेठ, सिंधीपुरा,मालीवाडा मैं लगे पंजीयन शिविरों में पहुंचकर योजना की प्रगति का जायजा लिया। शिविर में आई बहनों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर चर्चा की ,पंजीयन कराकर संबंधित आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के साथ ही घर-घर जाकर लाडली बहनाओं को जानकारी दे एवं आवेदन भरवायें। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने कई बहनों का मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में स्वयंम किया ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन भरवाया साथ ही वहा मौजूद सभी महिलाओं बहनों से योजनाओं के लाभ की जानकारी ली,इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज्ञ लधवे, पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जगदीश कपूर, श्रीमती करुणा भट अजा जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान, मंडल अध्यक्ष श्री अमित वारुडे, श्री विक्रम चौहान,सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य प्रजापति, श्री मनोज टंडन, श्री प्रकाश काले श्री बलराज नावांनी,नगर निगम आयुक श्री संदीप श्रीवास्तव,एमआईसी चेयरमैन व पार्षद श्री भारत इंगले, श्री नितेश दलाल, श्री महेंद्र इंगले, श्री रितेश सरवड़े,श्री अशोक महाजन,आदि मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button