आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का सपा-बसपा ने कार्य किया था,अमित शाह
Azamgarh: गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah)ने आजमगढ़ के गौरवमयी इतिहास का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का कार्य किया था।(The Samajwadi Party (SP) and Bahujan Samaj Party (BSP) governments had tarnished the image of Azamgarh.)जिले के हरिपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखने और भूमि पूजन के बाद यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने आजमगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, दिवंगत साहित्यकारों और कलाकारों को श्रद्धांजलि देने के साथ अपनी बात शुरू की.उन्होंने कहा कि ”सबसे पहले योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को बधाई देना चाहता हूं, जिस आजमगढ़ को देश भर में आतंक का केंद्र माना जाता था, उसी आजमगढ़ की धरोहर हरिहर घराने को फिर से सम्मानित करते हुए आज यहां संगीत महाविद्यालय की नींव रखी गई है।(First of all, I would like to congratulate Yogi ji (Chief Minister Yogi Adityanath), Azamgarh, which was considered the center of terror across the country, honoring the same Azamgarh’s heritage Harihar Gharana, the foundation of a music college has been laid here today)उन्होंने कहा कि ”मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं गुजरात का गृह मंत्री था, अहमदाबाद में बम धमाके हुए थे और गुजरात की पुलिस बम धमाकों के सूत्र ढूंढते -ढूंढते देश भर से आतंकियों की गिरफ्तारी कर रही थी, तब उसका सबसे बड़ा सूत्र आजमगढ़ से पकड़ा गया था।शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “योगी जी ठीक कह रहे थे आजमगढ़ की छवि कभी हरिहर घराने से जानी जाती थी, पंडित छन्नू लाल मिश्र जैसे गायकी के विद्वानों से जानी जाती थी, सपा-बसपा की सरकारों ने उस आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम किया था।”गृह मंत्री ने कहा ”आज मुझे खुशी है कि उसी आजमगढ़ में संगीत का महाविद्यालय स्थापित होने जा रहा है। आजमगढ़ का हरिहर घराना जिसके नाम में ही हरि और हर दोनों हो, वह हमेशा संपूर्ण होता है और एक जमाने में हमारा आजमगढ़ गायकी, कला की दृष्टि से तीनों विधाएं गायन, वादन और नृत्य का केंद्र हुआ करता था।”