आजमगढ़:एसपी ने फिर खोली 8 अपराधियों की हिस्ट्री शीट,रखी जाएगी नजर
रिपोर्ट:आफताब आलम
Azamgarh:अपराधियों की नकेल कसने की कवायद जिले में लगातार जारी है,एसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को विभिन्न अपराधों में शामिल 8 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट संबंधित थानों में खुलवाया। मारपीट, चोरी, लूट, हत्या व रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त रहें 8 अपराधियों के विरूद्ध थाना जीयनपुर, रौनापार, तरवां की हिस्ट्रीशीट खोली गयी,जिनकी निगरानी की जा रही है।जिन अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है उनमें फुरकान पुत्र आलमगीर सा0 अतरकच्छा थाना जीयनपुर(मारपीट), बेलाल पुत्र आलमगीर सा0 अतरकच्छा थाना जीयनपुर(मारपीट)रवि प्रकाश उर्फ पप्पू तिवारी पुत्र जनार्दन तिवारी सा0 खर्रारस्तीपुर थाना जीयनपुर(रंगदारी), राजीव रंजन उर्फ राजू तिवारी पुत्र स्व0 महन्द्र तिवारी सा0 खर्रारस्तीपुर थाना जीयनपुर(रंगदारी)मनीष तिवारी पुत्र जनार्दन तिवारी सा0 खर्रारस्तीपुर थाना जीयनपुर(रंगदारी), सुनील यादव पुत्र मोहित यादव सा0 देवारा तरखिया, ताकू का पुरा थाना रौनापार(चोरी),भागवत यादव पुत्र रामधनी यादव सा0 हैदराबाद थाना रौनापार(लूट), अभिषेक सिंह उर्फ भोनू पुत्र सुरेन्द्र सिंह सा0 खुटहन थाना तरवां(हत्या) शामिल हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अब तक 58 गैंग को रजिस्टर्ड किया है,इसके तहत 1617 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है,इसके साथ ही 465 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है,इसके साथ ही 191 अपराधियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि 783 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है,13 अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है,