Azamgarh news:अनियंत्रित पिक अप की चपेट में आने से किसान की मौत
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहिरौला आजमगढ़:अनियंत्रित पिक अप की चपेट में आने से किसान की मौत,बीती रात खेत से गेहूं काटकर वापस घर आ रहे किसान की अज्ञात पिकअप के चपेट में आने से मौत हो गई बता दें कि अहिरौला थाना क्षेत्र के दखिनगावा गांव निवासी तिलकधारी चौरसिया पुत्र रामसूरत चौरसिया उम्र 58 वर्ष साइकिल से अपने पुत्र के साथ खेत से गेहूं की कटाई कर रात 8:00 बजे घर वापस आ रहे थे कि अचानक रसूलपुर अहमद अली स्थान पर ढाबे के पास माहुल से अंबारी की तरफ आ रहे पिकअप की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई परिजन आनन-फानन में आत्म संतोष के लिए ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल फूलपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया परिजन शव को सुबह अहिरौला थाने पर लाए जहां पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक किसान के 2 पुत्र और दो पुत्रियां हैं मृतक का छोटा पुत्र दिव्यांग है मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक की पत्नी ने कहा कि परिवार में कोई आय का स्रोत नहीं है खेती बारी है जीविकोपार्जन का साधन है छोटा पुत्र शरीर से दिव्यांग है इसलिए परिवार की सारी जिम्मेदारी बड़े पुत्र पर ही है परिवार में कोई अतिरिक्त आय का साधन ना होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है