Mumbai news:8 करोड़ की एमडी ड्रग्स की तस्करी का मुख्य सरगना कर्नाटक के कलबुर्गी से गिरफ्तार

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
महाराष्ट्र :सोलापुर पुलिस ने पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए करीब 8 करोड रुपए का ड्रग्स पर जप्त किया था। उक्त अपराध की जांच मोहोल पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुरेश राऊत द्वारा की जा रही है.पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों में छापा मार कर इस रैकेट में शामिल 12 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया था कि एमडी ड्रग्स एमआईडीसी के एक कंपनी में तैयार किया जाता था । जिसके बाद उसे देश के विभिन्न राज्यों में बेचा जाता था। पुलिस ने छापा मार कर एमडी ड्रग्स बनाने वाली कंपनी को सील कर दिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि एमडी ड्रग्स बनाने और बेचने के धंधे का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी अपना भेष बदलकर ठिकाना बदलता रहता है । पुलिस करीब 4 महीना से देश के कई राज्यों में छापा मार कर मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था।सोलापुर पुलिस की अपराध शाखा, सोलापुर ग्रामीण और मोहोल पुलिस स्टेशन की टीमें प्रयागराज उत्तर प्रदेश, रीवा मध्य प्रदेश, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तेलंगाना और गुवाहाटी असम जाकर आरोपियों की तलाश कर चुकी थीं । बाद में सोलापुर पुलिस की अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि उसे मामले का मुख्य आरोपी है कलबुर्गी, कर्नाटक आ रहा है। ऐसी सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में सोलापुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सुरेश निंबालकर को कार्रवाई करने का आदेश दिया था. उक्त आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक सूरज निंबालकर की टीम ने कलबुर्गी के लुंबिनी ग्रैंड होटल में जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त आरोपी से की गई पूछताछ में उसने अन्य वांछित आरोपियों के बारे में जानकारी दी और सूरज निंबालकर की टीम द्वारा अन्य आरोपियों को भी हैदराबाद से हिरासत में लिया गया. अपराध के मुख्य साजिशकर्ता के राज्य और अंतरराज्यीय अपराध रिकॉर्ड की जांच करने पर, उस पर 2010 से अब तक एनडीपीएस अधिनियम 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत महाराष्ट्र राज्य और अन्य राज्यों में एनडीपीएस अधिनियमों के तहत करीब सात मामले दर्ज हैं. आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.यह कार्रवाई शिरीष सरदेशपांडे, पुलिस अधीक्षक, सोलापुर ग्रामीण, प्रीतम यावलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सोलापुर ग्रामीण, सुरेश निंबालकर, पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button