Azamgarh news: रेलवे का सामान चोरी करने वाला चोर कबाड़ी के संग गिरफ्तार
Azamgarh:रेलवे सुरक्षा बल ने चोरी गए रेलवे सामान के साथ चोर व काबड़ के कारोबारी को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद मीना.उप निरीक्षक विक्रम, ब्रजभूषण राय, रामसिंगार सिंह व जीतनारायण यादव सठियांव स्टेशन पहुंचे।सूचना मिली कि रेलवे किलोमीटर संख्या 32 स्थित सठियांव-आजमगढ़ स्टेशन के मध्य से रेलवे की डिस्चार्ज राड व उसमे लगी कापर केबल व क्लेम्प चोरी हो गई हैंमुखबिर से सूचना मिली की सठियाव गांव का एक व्यक्ति डिस्चार्ज राड चुरा कर ले गया है, पुलिस आरोपी के घर पहुंची वह भागने लगा। पुलिस ने अरविंद सोनकर निवासी सठियांव को पकड़ लिया। उसके पास से तीन डिस्चार्ज राड बरामद हुआ,उसने बताया कि और माल एक कबाड़ी के यहां बेचा है। पुलिस ने मुबारकपुर कबाड़ी तेज बहादुर गुप्ता निवासी दसई.पोखरा थाना दक्षिण टोला को पड़ा। उसके पास से चोरी का समान बरामद हुआ.