Azamgarh news:अंबुज मिश्रा पीसीएस परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर रोशन किया जिले का नाम
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ:लालगंज तहसील के अकोल्ही ग्राम सभा अंतर्गत अहिरौली ग्राम निवासी अम्बुज मिश्र का चयन सब रजिस्टार पद पर हुआ इनके चयन से ग्राम वासियों में काफी हर्ष है ।पिता स्वर्गीय उमाशंकर मिश्र व माता लालती मिश्रा की चौथी संतान अम्बुज मिश्र ने अपनी शुरुआती शिक्षा हाई स्कूल दयानंद एंग्लो वैदिक झारखंड धनबाद से तथा 12वीं श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज तथा एलएलबी प्रयागराज यूनिवर्सिटी से की हैं। यू जी सी नीट राजनीतिक विज्ञान तथा वर्तमान में कंटेंट राइटिंग प्रकाशन का कार्य कर रहे हैं। अम्बुज मिश्र भाइयों में सबसे छोटे हैं बड़े भाई क्रम में अरुण मिश्र ,पंकज मिश्र, व नीरज मिश्र हैं अम्बुज मिश्र ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान शिव व अपनी माता को दिया उन्होंने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद तथा परिवार के सहयोग से हमारा चयन इस पद पर हुआ है इनके चयन से क्षेत्रवासियों में काफी खुशी का माहौल है। अम्बुज मिश्र के चयन का समाचार सुनकर परिवार सहित उनकी माता ने अम्बुज मिश्र को मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, अखिलेश मिश्र, प्रमिला मिश्रा, चमेला मिश्रा, अभिषेक मिश्र, विवेक मिश्र, सास्वत मिश्र ,आकांक्षा मिश्रा, सृष्टि मिश्रा ,दिव्यांश मिश्र, युवान मिश्र, अजय सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, मनोज सिंह, श्री राम मिश्र सहित आदि लोगों ने बधाई दी ।