आजमगढ़:जयनगर तिराहे से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाभ लेने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
रिपोर्ट: अमित सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़:जयनगर तिराहे से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाभ लेने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल,वादी मुकदमा गीता ग्राम प्रधान करौती द्वारा थाना मेंहनगर पर शिकायत किया गया था कि ग्राम सभा की जमीन को पंचदेव पुत्र दरबारी ग्राम कुढापार थाना मेंहनगर, राजेश पुत्र रामरूप, रामरूप पुत्र रामधारी निवासीगण करौती थाना मेंहनगर ने मिलकर कुटरचित दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर करके कृषक भूमि को अकृषक भूमि में परिवर्तित कराकर लाभ लिया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी। गुरुवार को उप निरीक्षक विशाल चक्रवर्ती मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश पुत्र रामरुप निवासी करौती थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ को जयनगर तिराहे से करीब सवा नौ बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया।