Azamgarh news:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

रिपोर्ट:रामअवतार स्नेही

मुहम्मदपुर आजमगढ़:गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम हरई रामपुर में शुक्रवार की रात्रि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सुबह पत्नी ने देखा तो चिल्लाने लगी तब लोगों को जानकारी हुई।बताया जाता है कि गम्भीरपुर थाना क्षेत्र निवासी हरईरामपुर रामेश्वर राम उम्र 35 वर्ष पुत्र सूर्यबली मुड़हर बाजार में रोजी रोटी के लिए फास्ट फूड की दुकान चलाता था वह शुक्रवार की रात्रि दुकान बंद करके घर पहुंचा और खाना खाकर सो गया सुबह होने पर उसकी पत्नी ने देखा तो, दरवाजा बंद था ,वह खिड़की के सहारे दरवाजा की कुंडी को खोलकर उसे नीचे उतारी और रोने लगी जिससे आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई
मृतक तीन भाइयों एवं 4 बहनों में तीसरे नंबर पर था ।
बड़ा भाई राजकुमार 2007 से लापता है उनका परिवार दिल्ली में रहता है।दूसरा भाई श्रवण कुमार भी दिल्ली में रहता है वह अपने भाई के मृतक होने की सूचना पर दिल्ली से घर आया,घटना के समय श्रवण की पत्नी मायके थी।मृतक रामेश्वर अपनी पत्नी के साथ घर पर रहता था । मृतक लगभग 10 वर्ष अपने ही गांव की रंजना पुत्री सुरेंद्र राम से प्रेम विवाह किया था मृतक के पास बेटी श्रेया 5 वर्ष, बेटा आदर्श 3 वर्ष और बेटी स्वीटी डेढ़ वर्ष है मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोक बुरा हाल था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button