Azamgarh news:अमुवारी नारायनपुर एवं हरसिंहपुर में 15 वर्षो से बंद पड़े सहकारी समिति में उर्वरक वितरण शुरू
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समिति अमुवारी नारायनपुर एवं हरसिंहपुर में उर्वरक वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया। हृदय राम अपर आयुक्त एवं अपर निबंधन सहकारिता आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ एवं अजय कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आजमगढ़ जितेंद्र कुमार गौतम सहकारी विकास अधिकारी, विनोद कुमार सिंह अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील सगड़ी, विनोद कुमार सिंह शाखा प्रबंधक सगड़ी के प्रयासों से पिछले 15 वर्षों से बंद पड़े समितियो को बी. पैक्स अमुवारी नारायनपुर एवं हरसिंहपुर उर्वरक वितरण का कार्य शुभारंभ किया गया।उर्वरक वितरण के लिए उमेश सिंह सभापति बी. पैक्स अमुवारी नारायणपुर के द्वारा बेहतर प्रयासरत थे। कुछ किसानों को उर्वरक का वितरण किया गया। जिससे किसानों में हर्ष उल्लास रहा। उमेश सिंह सभापति ने किसानों से कहा कि सरकार से जो भी सुविधा मिलेगी वह सब प्रयास करके यहां पर लाया जाएगा।इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव प्रभारी सचिव एवं किसान रविंद्र सिंह, योगेश, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।