Azamgarh news:शरारती तत्वों ने तोड़ी शिव प्रतिमा,आक्रोश,लगाई गई दूसरी प्रतिमा
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय,आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरा गांव में गुरुवार की रात अराजकत्तवो ने गांव के बाहर स्थित मंदिर के बाहर स्थापित शिव प्रतिमा को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी प्रतिमा की स्थापना कराई।
खैरा गांव के बाहर नहर के किनारे हनुमान मंदिर है। मंदिर के बाहर प्रवेश द्वार पर भवान शिवशंकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। गुरुवार की रात किसी अराजकतत्व ने प्रतिमा को बीच से क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार को सुबह मंदिर पर पहुंचे ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा देखा। प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। जनकारी होते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों से बात कर खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा की स्थापना कराई। इस दौरान पुजारी ने विधिवित पूजा पाठ के साथ दूसरी प्रतिमा की स्थापना की। मंदिर के बाहर चबूतरे की भी मरम्मत की गई। रानी की सराय थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले जांच की जा रही है। खंडित प्रतिमा के स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थापित कर दी गई है।