Azamgarh news:डीआईजी ने अतरौलिया थाने का किया निरीक्षण, छोटी-छोटी कमियों को बारीकी से परख सुझाव के दिए निर्देश
आजमगढ़। जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस पर पहुंचे आईजी /डीआईजी।थाने का किया निरीक्षण । बता दे कि जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर आज शनिवार को अतरौलिया थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आईजी /डीआईजी अखिलेश कुमार ने थाने पर पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना, इस दौरान कुल 9 प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित प्राप्त हुए ,जिसमें एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष 8 मामलों को संबंधित लेखपाल को देते हुए मामले का समाधान करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। आईजी /डीआईजी ने पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र के सही निस्तारण पर प्रार्थी से उसके फोन पर बात भी किए तथा उसकी संतुष्टि पूछी ।उन्होंने कहा कि यदि किसी लेखपाल को पैमाइश के दौरान फोर्स की जरूरत हो तो वह तत्काल बताएं तथा कोई भी ऐसा व्यक्ति जो लेखपाल को सरकारी काम करने से रोक रहा हो उसकी सूचना दे। इसके साथ ही उन्होंने अतरौलिया थाने का निरीक्षण भी किया। आईजी /डीआईजी अखिलेश कुमार ने आये हुए लोगो की समस्याओं को सुना ,इस दौरान थाने पर पुलिस से संबंधित कोई शिकायत नहीं आयी थी। राजस्व से संबंधित जो मामले आए उसे संबंधितों को निस्तारण के लिए दिया गया। वहीं आईजी /डीआईजी ने थाने के शिकायत रजिस्टर, बीट रजिस्टर सहित अन्य संबंधित पत्रावलियों की जांच भी की।आईजी /डीआईजी ने थाने के निरीक्षण के दौरान थाने में खड़ी बाइकों के बारे में भी जानकारी ली। डीआईजी ने बैरक का निरीक्षण किया,साथ ही थाना परिसर में सफाई व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने थाने के कंप्यूटर रूम, बंदी गृह, अपराध रजिस्टर,शस्त्र रूम, भोजनालय, कैमरे सहित पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी छोटी मोटी कमियां पाई गई थी उसे सही करने का निर्देश दिया गया है। साफ सफाई पर उन्होंने अपनी संतुष्टि जाहिर की। इस मौके पर ट्रेनी आईपीएस अमरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर, थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक रफी आलम, उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव ,उमेश यादव, प्रभात कुमार पाठक, शिव कुमार पांडे ,बुढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा, रामजीत यादव सहित राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल मौजूद रहे।