जब दूल्हे की खुली पोल तब दुल्हन ने बजाई उसकी ढोल

ससुराल मे जमकर किया हंगामा जनताने खूब देखा ड्रामा,गोरिया चलीगई नईहर बलम शिस्की देके रोवे

रिपोर्टर रोशन लाल

UP के अमरोहा में एक दुल्हन शादी के होने बाद विदा होकर जब ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसका पती दूसरे बिरादरी का है। सुहागरात से पहले पति की दूसरी बिरादरी की जानकारी होने पर ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ा और ससुराल में पहुंचते ही उसने इस बात को लेकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे यह बात क्षेत्र मे जंगल के बीच आग की तरह फैल गयी।

A bride arrived at her in-laws’ house after getting married in Amroha, UP. Before the honeymoon, the husband’s other community of information arrived at the in-laws of the new bride’s anger burst. When he arrived at his in-laws’ house, he made a commotion,

दूसरी तरफ इस बात की जानकारी होने पर उसके मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। खुद को ठगा सा महसूस कर पीड़िता एक घंटा ससुराल में ठहरने के बाद परिजनों के साथ वापस मायके लौट आई। शादी कराने वाले बिचौलिए पर भी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है,जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ला निवासी युवक की शादी शहर के ही दूसरे मोहल्ले की निवासी युवती के साथ करीब एक साल पहले तय हुई थी। आरोप है कि बिचौलिए ने झूठ बोलते हुए अलग-अलग बिरादरी से जुड़ा होने के बाद भी युवक-युवती की शादी तय करा दी। बीती 29 फरवरी को धार्मिक रिति रिवाज संग शादी समारोह संपन्न हुआ। शादी के बाद जब दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची तो उसे पति के दूसरी बिरादरी से जुड़ा होने की जानकारी हुई। गुस्साई दुल्हन ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर उसके मायके से परिजन भी आ पहुंचे। इसके बाद ससुराल में ठहरने से इनकार करते हुए नई नवेली दुल्हन एक घंटे के भीतर ही वापस मायके लौट आई। किसी भी कीमत पर ससुराल वापस जाने से इनकार कर दिया। शनिवार को कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच पूरे विवाद का समझौता कराया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने मामले की जानकारी से इनकार किया। तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही,दुल्हन के परिवार वालों ने बिचौलिए पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शादी समारोह में शामिल हुए कुछ रिश्तेदार भी दुल्हन की ससुराल में ही रुके थे। उन्होंने दुल्हन के परिवार वालों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित में समझौता कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button