Amravati news:धारणी तहसील स्थित चेंडो गांव में स्वस्त धान्य दुकानदार की हुकुम
रिपोर्ट:शाहरुख शेख
अमरावती जिले के तहसील धारिणी स्थित चेंडो गांव में स्वस्त धान्य दुकानदार पर गांव के लोगों ने आरोप लगाया है की दुकानदार महिला होने की वजह से गलत फायदा उठाती है अनाज लेने वालों को पूरा अनाज नहीं देती है और शिकायत करने पर उनके साथ गलत बर्ताव करती है तथा धमकी भी देती है यदि कुछ बोला तो पुलिस में केस कर दूंगी। दो-तीन दिन दुकान खोलने के बाद दुकान को बंद कर दिया जाता है सवाल पूछने पर कहा जाता है कि हमारा अधिकारियों से हफ्ता बना हुआ है तुम चाहो जिसके पास शिकायत कर लो हमारा कुछ होने वाला नहीं है अधिकारी हमसे हफ्ता लेते हैं। गांव वासियों का कहना है कि हम खेड़ेगांव में रहते हैं यहां कोई रोजगार नहीं है सरकार हमको जो अनाज देती है उसमें हमारा गुजर-बसर चलता है अगर हमको अनाज नहीं मिला तो हम क्या खाएंगे हमारे बच्चे भूखे मर जाएंगे हमारी सरकार और अधिकारियों से गुजारिश है कि कोई उचित कदम उठाकर हम गांव वासियों को इंसाफ दिलाया जाए और किसी और को यह कार्य सौंपा जाए जिससे गांव वालों को उचित राशन प्राप्त हो सके तथा गरीबों को इंसाफ हुआ न्याय मिल सके।