आजमगढ़ जिले के कांग्रेस के एक नेता को मिला नोटिस,पार्टी विरोधी काम करने का लगा आरोप, अनुशासनात्मक समिति ने मांगा जवाब
आजमगढ़ में पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस ने एक नेताओं से सप्ताह भर के भीतर जवाब मांगा है,पार्टी के अनुशासनात्मक समिति की तरफ से यह नोटिस जारी की है, आजमगढ़ जिले के कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने कांग्रेस नेता राम गणेश प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण माँगा है। बैठक के दौरान रामगणेश प्रजापति द्वारा शीर्ष नेताओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी और उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गयी थी। जिस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने संज्ञान लिया है।कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बताया यदि एक सप्ताह के अंदर राम गणेश प्रजापति द्वारा अनुशासन समिति को समुचित स्पष्टीकरण नही दिया गया तो सख्त अनुशासनात्म कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में भी प्रजापति को ऐसे कृत्य के लिये कई बार मौखिक चेतावनी दी जा चुकी थी।अनुशासन तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को पार्टी कत्तई बख्सने वाली नहीं है,अनुशासनहीनता करने वाले अन्य लोगों को भी चिन्हित करने का काम चल रहा है। भविष्य में उन पर भी कार्यवाही की जा सकती है,