Azamgarh news:मन्दूरी पंचखोरा के संजीव कुमार राय का डिप्टी एसपी पद पर हुआ चयन गांव में खुशी का माहौल

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज (आजमगढ़) कन्धरापुर थाना क्षेत्र के मंदूरी पंचखोरा गांव के संजीव कुमार राय का चयन पीसीएस के तहत डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ। यह सुनते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी क्षेत्र के आसपास के लोग और सारे नात रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए ताता लगा हुआ है इस अवसर पर गांव के हरि प्रकाश राय पूर्व जिला मंत्री भाजपा आजमगढ़ ने पहुंचकर बधाई दी। गांव वालों ने बताया कि बचपन से ही संजीव कुमार राय प्रतिभा के धनी थे इनके बाबा स्वर्गीय सत्यदेव राय ग्राम पंचायत अधिकारी से रिटायर थे इनके पिताजी श्री कमलेश राय जोकि इस समय कानपुर जनपद में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। संजीव कुमार राय तीन भाई और एक बहन है। इनको उत्तर प्रदेश में 93 रैंक मिला है और उनका चयन डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ है। इनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मंदूरी से हुई थी और हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा लखनऊ के जनपद से हुई थी इन्होंने बीटेक की शिक्षा मैकेनिकल ट्रेड से लखनऊ से की थी उसके बाद तैयारी में लगे हुए थे इसका श्रेय उन्होंने अपने मां-बाप और गुरुजनों को दिया है। इनके घर पर इस समय बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। खूब मिठाइयां बांटी जा रही हैं। बहुत खुशी का माहौल है।

Related Articles

Back to top button