UP पुलिस ने phone pe से लेली रिश्वत,एफआईआर हुआ तो ऑनलाइन वापस किए पैसे
Report:Aftab Alam
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए दिन प्रदेश के पुलिस और प्रशासन के अफसरों को भ्रष्टाचार और रिश्वत से दूर रहने के लिए सख्त संदेश देते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस विभाग भ्रष्टाचार से बाज नहीं आ रहा है या यह कहें कि सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ की बातों का कोई असर नहीं दिख रहा है,(The latest case is from Kanpur city of Uttar Pradesh, where a policeman took online bribe from a businessman. Online money has become a part of people’s life these days, people are fiercely transferring money online.)ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का है जहां एक व्यापारी से पुलिस कर्मचारी ने ऑनलाइन रिश्वत ले लीऑनलाइन पैसे आज कल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है,लोग जमकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं और कैशलेस अर्थव्यवस्था की तरफ देश को आगे बढ़ा रहे हैं,अब भला घूसखोर कैसे शांत बैठ जाएं।यूपी के कानपुर से कुछ ऐसा ही दंग कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रक रोककर कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने जीएसटी अधिकारी बनकर 10 हजार रुपये की घूस ऑनलाइन के माध्यम से ले ली।अब इस मामले में नया मोड तब आया जब पीड़ित व्यापारी ने पुलस कमिश्नर से मामले की शिकायत कर दी और कमिश्नर ने फौरन मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए। जैसे ही मामले में केस दर्ज हुआ, घूस लेने वाले ने फौरन गूगल पे के माध्यम से ही 10 हजार रुपये की रकम पीड़ित को वापस भेज दी। फिलहाल ये ऑनलाइन घूस चर्चा का विषय बना हुआ है,