Azamgarh news:प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़: निजामाबाद थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित मांस व मांस काटने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।शनिवार को उ0नि0 कुलदीप सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि ग्राम असगड़ा मुश्तफाबाद में नसीबुल्ला के हाते में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस बेच रहे है इस सूचना पर पुलिस वाले हाते के दरवाजे के पास पहुचें तो देखा कि कुछ लोग बैठे हुए है तथा प्रतिबंधित मांस को ठीहा पर रखकर काटकर पन्नी में पैक कर रहे थे कि एक ब्यक्ति को पकड़ लिया गया अन्य व्यक्ति हाते का दिवाल फादकर अंधेरे का लाभ पाकर भाग गये पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मो0 जकी अंसारी 51 बारिश पुत्र मुंशी जोखू निवासी असगड़ा मुस्तफाबाद बताया तथा उसके कब्जे से एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू एक अदद लकड़ी का ठीहा व मांस को प्रवहण हेतु रखी गयी बिखरी हुई पन्निया प्लास्टिक की एक बोरा मे लगभग 30 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।