आजमगढ़ मे भाजपा नेता ने अधिशासी अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ जिले के नगर पंचायत माहुल के भाजपा नेता ने अधिशासी अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी ने स्थानीय एआईआईएएम नेता के दबाव में भाजपा नेता के घर का बरजा गिरा दिया है। विरोध करने पर असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यालय से भगा दिया। इस संबंध में भाजपा नेता ने नगर विकास राज्य मंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।दरअसल, भारतीय जनता पार्टी लालगंज के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सैयद सैफ अब्बास रिजवी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र के अनुसार, भाजपा नेता का आरोप है कि मेरे पड़ोस में रहने वाले एआईआईएएम के नेता जो मुझे जबरन अपनी पार्टी में जोड़ना चाहते थे जब मैंने मना कर दिया तो वह साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगे परंतु जब मैं उनकी पार्टी में शामिल नहीं हुआ तो वह मेरे खिलाफ आए दिन फर्जी मुकदमे में फंसा ना शुरू कर दिया।अभी हाल ही में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को फर्जी एप्लीकेशन देकर मेरे घर का दर्जा तोड़वा दिया है। जब मैं इस संबंध में अधिशासी अधिकारी महोदय से मिलने गया तो उन्होंने कहा कि मैं पूरे नगर पंचायत का मालिक हूं मैं जो करूं मुझे कोई रोक नहीं सकता हैं। अधिशासी अधिकारी के इस व्यवहार से परेशान भाजपा नेता ने नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बिजली का खंभा लगाने के लिए कर्मी गए थे। इसी दौरान इनका बारजा टूट गया है। जिसकी शिकायत लेकर भाजपा नेता कार्यालय में आए तो मैंने उनसे कहा कि जल्दी ही उसे ठीक करा दिया जाएगा। कल एसडीएम साहब का भी फोन इस संबंध में आया है मैं उसे सोमवार तक हर हाल में सही करा दूंगा।