रौजागांव चीनी मिल के यार्ड में तैनात एक गार्ड की एक दुःखद हादसे के दौरान हुईं मौत
वहीद खान ब्यूरो चीफ़, रुदौली।
आज रौजागांव चीनी मिल में हुआ एक दुखद हादसा। जिसमे एक गार्ड की हुई मौत। रौजागाँव चीनी मिल के यार्ड में तैनात गार्ड की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी भेज दिया है।मृतक की पहचान राजा राम पुत्र राम नाथ निवासी नूर पुर थाना पटरंगा के रुप में हुई है।