Azamgarh news:राहुल सांकृत्यायन की जन्म स्थली पर मनाई गई उनकी 130 वी जयंती
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय मे रविवार को पंदहा स्थित राहुल सांकृत्यायन की जन्मस्थली पर उनकी 130 वीं जयंती पर राहुल के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।इस अवसर पर राहुल जन पुस्तकालय एवं विचार समिति की तरफ से प्रवन्धक राधेश्याम पाठक की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई,जिसका संचालन कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने किया।राहुल जन्मस्थली पर सुबह से ही लोगों का जुटाव सुरु हो गया था।सबसे पहले सभी ने राहुल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद नारे लगाए,राहुल तेरे अरमानों को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे।उसके बाद गोष्ठी का संचालन करते हुये जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि राहुल जी ने भागो नही दुनियां को बदलो,बाईसवीं सदी,मेहरारुन के दुर्दशा,मानव समाज,घुमक्कड़ स्वामी जैसे आदि ग्रंथों के लेखन से महा पंडित कहलाये।आज उन्हें उनकी जनस्थली और आज़मगढ़ में उनके निमित्त जितना होना चाहिए उतना नही हो पा रहा है।राजनाथ राज ने इस अवसर पर राहुल के विचारों की कविता से लोगों को जागरूक किया।शिक्षक अमरजीत यादव द्वारा संचालित भगत सिंह खेल अकादमी,निज़ामाबाद से जुड़े बच्चे बच्चियों ने भी पंदहा जाकर राहुल को याद किया।संचालक जितेंद्र हरि पांडेय ने एक बच्ची जो शिक्षक अमरजीत के साथ पंदहा आज के कार्यक्रम में शामिल हुई।उसके बारे में और उसकी जुबानी जो बातें लोगों ने सुनी सबने सराहना की।सोनी कुमारी ने बताया इंस्टाग्राम पर हमने सोनी एथलेटिक्स को फॉलो कर देखा और अमरजीत से बात हुई और हम गया बिहार से अपने पिता के साथ चार अप्रैल को आज़मगढ़ आ गये।यहां गोष्ठी में राहुल जी के बारे में जो जानकारी मिली वह हमारे भविष्य के लिए बेहतर प्रेरणा बनेगी।सोनी ने आगे कहा कि राहुल जी की जन्मस्थली पंदहा तो कर्मस्थली बिहार था।मेरी जन्मस्थली बिहार है और मेरी कर्मस्थली राहुल सांकृत्यायन का दयार होगा।हम एथलेटिक्स में यहां इतना दम खम लगाएंगे जिससे हम राष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर और खिताब पाकर ही अपनी जन्मभूमि पर वापस जायेंगे।इस बात का स्वागत करतल ध्वनि से लोगों ने किया।गोष्ठी को हरिगेन राम,कवलधारी यादव,राजेश पाठक आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर विजय नारायण पाठक,रामचेत,इंद्रमणि,त्रिभुवन पाठक,ठाकुर प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।