भदोही:पुलिस चौकी महाराज गंज नवनिर्मित भवन का डीएम, एसपी ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। औराई थानाक्षेत्र अंतर्गत महाराज गंज बाजार में पुलिस चौकी के नवीन भवन का उद्घाटन डीएम विशाल सिंह और एसपी मीनाक्षी कात्यायन तथा औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने शुक्रवार संयुक्त रुप से किया। एसपी व डीएम ने पुलिस चौकी में नियुक्त पु मेहनतकश कर्मियों और स्टॉफ को बधाई दी। अधिकारियों ने निष्ठा पूर्वक किए गए कार्यों और दायित्वों को सफलता पूर्वक निभाने के लिए आरक्षियों की सराहना की। डीएम ने कहा समय तेजी से बदल रहा है। लोगों में बदलाव और तरक्की देखकर प्रसन्नता होती है। मेहनत और ईमानदारी से ही यह मुकाम मिलता है। पुलिस अधीक्षिका मीनाक्षी कात्यायन ने जनपदवासियों को नवसृजित पुलिस चौकी के शुभारंभ से पुछ की लगातार क्षेत्र में उपस्थिति व स्थानीय लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।इस मौके पर एएसपी शैलेंद्र लाल, सीओ विजय आंनद, कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा, चौकी प्रभारी पारस नाथ समेत समस्त स्टाफ, मो. राशिद, अनुज वर्मा, गुरमीत सिंह, गुरुबख्श सिंह, मो. यूनुस समेत दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।