लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा,राष्ट्रपति ने किया इस्तीफा मंजूर
Election Commissioner Arun Goyal on Saturday resigned from his post. Goyal’s resignation was accepted by the President. His resignation comes at a time when the country is about to hold Lok Sabha elections soon The term was till 2027. He took over as Election Commissioner on November 21, 2022. Amidst the ongoing election wind in the country, Election Commissioner Arun Goyal resigned from his post on Saturday has done. His resignation comes at a time when the country is going to hold Lok Sabha elections soon. Preparations for the elections are in full swing in the country. It is believed that the dates of the Lok Sabha elections may be announced soon. Arun Goyal’s tenure was till 2027. After completing more than 37 years of service, Arun Goyal has been appointed Secretary, Ministry of Heavy Industries, India He was retired from the government.
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।गोयल के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है।उनका इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।बता दें कि अरुण गोयल का कार्यकाल 2027 तक था.उन्होंने 21 नवंबर 2022 को चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला था।देश में चल रही चुनावी बयार के बीच चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।जानकारी के मुताबिक गोयल के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। उनका इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।देश में चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं।माना जा रहा है कि जल्द ही लोकसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। ऐसे में अब चुनावी व्यवस्था का पूरा जिम्मा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के कंधों पर आ गया है।बता दें कि अरुण गोयल का कार्यकाल 2027 तक था।37 सालों से ज्यादा की सेवा पूरी करने के बाद अरुण गोयल सचिव.भारी उद्योग मंत्रालय.भारत सरकार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।