कल्याण:बंजारा समाज का महा उत्सव कल्याण में धूमधाम के साथ संपन्न
साहब राव पवार ब्यूरो कल्याण महाराष्ट्र
कल्याण/महाराष्ट्र:कल्याण में बंजारा समाज का महा उत्सव आयोजित किया गया जिसमें दूर-दूर से इस कार्यक्रम में भाग लेने बंजारा समाज के लोग उपस्थित हुए l इस कार्यक्रम में अमरावती नागपुर कर्नाटक जलगांव पाचोरा चालीसगांव सहित दुर्धरा से लोगों की उपस्थिति देखने लायक थी। इस कार्यक्रम में सरकारी एडवोकेट भाई दास राठौर भी उपस्थित रहे। समाज के पारंपरिक वेशभूषा एवं रूडी परंपरा एवं बंजारा समाज के परिधान में पहने हुए महिलाएं एवं पुरुष आकर्षण का केंद्र रहे।