ब्रेकिंग गाज़ीपुर:हाईटेंशन की चपेट में आई मिनी बस, जिंदा जले छह लोग, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
मरदह: गाजीपुर जिले बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप बरात की मिनी बस में 11 हजार लाइन के तार छू जाने से आग लग बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. बस में लगी आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस आग से करीब छह लोगों के जलने की सूचना है. हांलाकि इस हादसे में हताहत लोगों की संख्या बढने की उम्मीद है. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि बस सीएनजी थी, जो मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी. बस कच्चे रास्ते से आ रही थी और इस दौरान बस में करीब 20 लोग सवार थे.