आजमगढ़ के लाल ने कर दिया कमाल डिप्टी एसपी के पद पर तैनात होकर जब आया घर तो गांव में दौड़ी खुशियों की लहर,ढोल नगाड़े और संख से हुए जोरदार स्वागत
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मन्दुरी पचखोरा गांव निवासी संजीव राय का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची गांव में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी इसी कड़ी में सोमवार को जब संजीव अपने घर पहुंचे हैं तो गांव के लोग पुरुष और महिलाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया,महिलाएं तो स्वागत मे इतना भाव विहोर हो गई कि फूल का माला हाथों में देने के बजाय गले में डालती नजर आई,वहीं मीडिया से बात करते हुए संजीव कुमार ने कहा कि हमे यहाँ तक पहुँचाने मे हमारे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है और उनके पिता तथा छोटे भाई ने कहा कि इनके डिप्टी एसपी बनने से घर मे खुसियों का ठिकाना नहीं है लोग फुले नहीं समा रहे हैं।