आजमगढ़ के जिला जेल में लखनऊ टीम का छापा,तीन घंटे तक चली छापेमारी
आजमगढ के जिला जेल में सोमवार को लखनऊ की टीम ने छापेमारी की,करीब साढ़े तीन घंटे तक छानबीन की गई। हालांकि इस दौरान कोई अपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।टीम के जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली,लखनऊ के विशेष अनुसंधान दल में तैनात और पुलिस अधीक्षक कारागार और सुधार सेवा का अतिरिक्त प्रभार देख रहे आईपीएस अधिकारी सुभाषचंद्र शाक्य की टीम जनपद में पहुंची थी(The team of IPS officer Subhash Chandra Shakya, posted in the Special Research Team of Lucknow and looking after the additional charge of Superintendent of Police, Prison and Correctional Services, had reached the district) छापेमारी कर जेल व्यवस्था का जायजा लिया,सुबह करीब साढ़े 11 बजे टीम पहुंची थी। करीब तीन बजकर 10 मिनट पर बाहर निकली। इस दौरान एक-एक बैरक की तलाशी ली गई। जेल में बंद कैदियों से फीडबैक भी लिया गया। पुरुष और महिला बैरकों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही जेल कैंटीन में बनने वाले खाने के बारे में भी जानकारी ली गई, आजमगढ़ के जेलर विकास कटियार ने बताया जांच में सबकुछ ठीक मिला।Azamgarh’s jailer Vikas Katiyar told that everything was fine in the investigation.