पूर्व मंत्री आजमगढ़ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने आकाश ऑटो एजेंसी के शोरूम का फीता काटकर किया उद्घाटन

आजमगढ़। शहर से सटे करतालपुर स्थित आकाश ऑटो एजेंसी के शोरूम का पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव व नाथे राम यादव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रोप. रविन्द्र कुमार यादव व रित्विक यादव सहित कंपनी के अधिकारियों ने आंगंतुकों का स्वागत किया और उन्हें महिन्द्रा ट्रीयो इलेक्ट्रिक व्हीलर के बारे में विस्तार से बताया। ग्राहकों ने महिन्द्रा ट्रीयों के टेक्नोलॉजी, रेंज, कम्फर्ट, परफॉर्मेंस आदि को ख्ूब सराहा।मुख्य अतिथि विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहाकि यह शोरूम आजमगढ़ व मऊ के ग्राहकों की आकांक्षाओं को नई उड़ान देगा। उन्होंने कहाकि आज के दौर में ऐसे इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर वाहन आम आदमी को मालिक बनाकर व्यवसायिक रूप मजबूती प्रदान करेंगे। शोरूम को आजमगढ़ में संचालित कराने के लिए रविन्द्र यादव
व रित्विक बधाई के पात्र हैं।

 

प्रोपराइटर रविन्द्र यादव व रित्विक यादव ने बताया कि महेंद्रा ट्रीयो थ्री व्हीलर का परफॉमेंस दमदार और सेविंग्स शानदार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक जोर ग्रैंड, पीयू लोडर हैं। उन्होंने बताया कि अन्य कंपनियों द्वारा महज 18 माह का बैट्ररी बैकअप दिया जा रहा जबकि महेंद्रा ट्रीयो के वाहनों पर 60 माह के बैकअप की गारंटी हैं। वाहन खरीदने वाले को हर साल 1.2 लाख रूपए की बचत होगी साथ ही यह वाहन 55 किमी की रफ्तार से फर्राटे भरेंगी। उन्होंने कहाकि बैंक ऋण के माध्यम से आसान किस्तों में कोई भी महेंद्रा ट्रीयो के वाहनों की खरीदी की जा सकती है। ब्रांच मैनेजर प्रेम दुबे ने बताया कि यह शोरूम जोनल हेड मनप्रीत सिंह व एरिया मैनेजर शुभम मिश्र के दिशा- निर्देशों पर खोला गया है, शीध्र ही महेंद्रा ट्रीयो थ्री व्हीलर वाहन ग्राहकों की पहली पंसद बनेंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव, सर्वेश मिश्र, अवनीश मिश्र, अंकित मिश्र, चंद्रकांत, नागेंद्र, विपिन, रवि, वीरेंद्र, नरेंद्र यादव, नितिन, सौरभ मिश्र, उमाकांत यादव, चंद्रकांत, नवनीत दुबे, प्रवीण चौबे, नागेन्द्र यादव, बृजेश यादव, अजय सिंह, उजाला सिंह, अंकित सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button