आजमगढ़:चोरी की घटना का अनावरण,दो गिरफ्तार
आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण गिरफ्तार 02 अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी गये सामान बरामद कर जेल भेज दिया वादी मुकदमा मो0 यूसूफ पुत्र स्व0 बदरे आलम ग्राम शिवली थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा थाना कोतवाली पर शिकायत किया गया कि वादी की जेन्स पार्लर की दुकान बवाली मोड चौराहे से अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर, टीवी, साऊन्ड सिस्टम, हेड मसाजर, बाडी मसाजर, फेस मसाजर, वोलोवर आदि चोरी कर लिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 138/24 धारा 380/457 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। बुधवार को उ0नि0 लालबहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. मो0 शिबू पुत्र मो0 अनीस निवासी टेढ़िया मस्जिद उम्र 20 वर्ष थाना कोतवाली आजमगढ़ , 2. अमन पुत्र नफीस उर्फ जम्बो उम्र 21 वर्ष निवासी बाजबहादुर थाना कोतवाली आजमगढ़ को ज्ञानू सिंह की अड्डी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर चोरी गया सामान 01 LED TV, 01 साउंड बाक्स, 01 बंडल माल व घटना में प्रयुक्त 01 हथौड़ी बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।