Burhanpur News:विधायक शेरा भैया द्वारा विकास कार्य हेतु 12 लाख 50 हजार की विधायक निधि स्वीकृत।
रिपोर्ट रुपेश वर्मा
बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया द्वारा अपनी विधानसभा में विकास कार्य के लिए 12 लाख 50 हजार की राशी स्वीकृत की है. विधायक द्वारा बुरहानपुर के वार्ड नंबर 43 अमृत नगर कॉलोनी में सीसी रोड़ हेतु 05 लाख की राशी, वार्ड नंबर 35 में 3 लाख 30 हजार रुपयें की राशी से 02 नवीन ट्यूबवेल कार्य हेतु राशी स्वीकृत की, साथ ही वार्ड नंबर 28 जाली वाली दरगाह के पास पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार रुपयें की राशी और वार्ड नंबर 26 राजेंद्र प्रसाद वार्ड लाल बाग रिलायंस पेट्रोल पंपके पीछे 2 लाख 50 हजार रुपयें की राशी से नवीन ट्यूबवेल हेतु राशी स्वीकृत की है ।इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सदैव प्रयासरत है हमारा संकल्प है कि हमारा बुरहानपुर बेहतर बुरहानपुर बनें और इसके लिए हमारे कदम निरंतर बढ़ते जा रहे है.