बैतूल:मान फ्यूल जामठी बैतूल को मिला बेस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन मध्य प्रदेश अवार्ड
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
कान्हा फन सिटी भोपाल में हुआ डीलर अवार्ड नाइट का आयोजन
बैतूल। भारत पैट्रोलियम द्वारा कान्हा फन सिटी भोपाल में डीलर अवार्ड नाइट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मान फ्यूल जामठी बैतूल को बेस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन मध्य प्रदेश अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारत पेट्रोलियम के स्टेट हेड पंकज मोतीरामनी एवं हेड रिटेल सुभांकर सेन, सेल्स ऑफिसर विभोर नितवारे द्वारा यह अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में अबीजर हुसैन के पुत्र का असमय निधन होने पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। हालांकि श्री हुसैन शोक संतृप्त होने के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे, उनकी गैर मौजूदगी में भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों द्वारा सम्मान की घोषणा की गई।