बलिया:काली मंदिर सतीघाट भूसौला पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:संजय सिंह
रामगढ़ बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के काली मंदिर सतीघाट भूसौला पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ए डी आर एम मुरादाबाद निर्भय नारायण सिंह जी के सौजन्य से शनिवार के दिन लगाया गया। शिविर में करीब 80 लोग लाभान्वित हुए। कई लोगो की दवा और आंख के चस्मा वितरित किए गए।।
शनिवार के दिन काली मंदिर सती घाट भुसौला पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ए डी आर एम मुरादावाद निर्भय नारायण सिंह जी के सौजन्य से संपन्न हुआ । शिविर में आंख के डाक्टर ओ पी राय ने कई रोगियों की आंखों की जांच किया और जरूरतों को चस्मा निःशुल्क प्रदान किया गया। शिविर में गड़ेरिया,भुसौला,दामोदर पुर आदि गांव के दर्जनों लोगो की स्वास्थ्य जांच किया और दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ए डी आर एम निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि गावो में शिक्षा स्वास्थ्य की कमियां है। जो शहर से अनुभव मुझे मिला है उसे जनता के बीच रखना ही हमारा एक मात्र उद्देश्य है। ऐसा नही है कि शहरो में पढ़ने वाले युवा को बड़ी नौकरियां नही मिलती बल्कि देहात में पढ़े लिखे भी युवा बड़ी नौकरी प्राप्त कर सकते है। शिक्षा ही एक मात्र साधन है जो पूरे परिवार के तकदीर को बदल देगा। बच्चो को पढ़ाने की प्राथमिकता हर गार्जियन को करनी चाहिए। भले ही अन्य कामों को करने में कंजूसी करना पड़े पर पर पढ़ाई में कोई कोताही न किया जाय यदि गार्जियन जागरूक होकर शिक्षा पर ध्यान देने के कटिबद्ध हो जाते है उनका भविष्य उज्ज्वल हो जायेगा।पढ़ने के लिए कांवेंट स्कूल ही जरूरी नहीं लगन मेहनत हो तो सफलता जरूर मिलेगा। इसी तरह समय स्वास्थ्य का है । इस मौके पर सचिन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुशील कुमार,हरि सिंह, विनोद पासवान, विजय सिंह मास्टर, रुपेश मिश्रा, संजय खरवार, प्रधान बृजेश चौधरी , प्रधान मुन्ना राम ,हरि केशरी प्रांत प्रमुख गंगा वाहिनी अर्जुन साह,सहित सभी लोग मौजूद रहे।