बैतूल:सुखतवा के छात्रावास पहुंचे जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे

छात्राओं ने अधीक्षिका व प्राचार्य के खिलाफ लगाए कई गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट ,

बैतूल। नर्मदा पुरम संभाग के सुखतवा के छात्रावास की छात्राओं की समस्याओं को जानने के लिए जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे शनिवार को छात्रावास पहुंचे। इस दौरान उन्हें छात्राओं ने अधीक्षक व प्राचार्य के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें की। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने उन्हें बताया कि विद्यालय के प्राचार्य छात्रावास में कभी भी पहुंच जाते हैं। छात्राएं छात्रावास की अधीक्षिका व प्राचार्य को हटवाना चाहती हैं। इस मुद्दे को लेकर छात्राओं के पालकों ने कलेक्टर को पूर्व में भी ज्ञापन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे का कहना हैं कि छात्रावास अधीक्षिका प्राचार्य को विद्यालय से हटाया जाए, अगर नही हटाते है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जामवंत सिंह कुमरे ने बताया कि छात्राओं द्वारा छात्रावास में गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने की भी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह छात्राओं के हित में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे क्योंकि आदिवासी हॉस्टलों के लिए करोड़ो रूपये आवंटित होता है बावजूद बहुतायत में प्रशासन की अनियमितताये पाई जा रही है, छात्राओं ने उन्हें बताया कि छात्रावास की अधीक्षिका के साथ घंटों हॉस्टल में रहते हैं। वे रात में भी कभी भी आ जाते हैं। जब छात्राएं छात्रावास के रूम में रहती हैं तो रूम के अंदर घुस जाते हैं और बच्चों को कहते हैं कि आप लोग बच्चे हो आप लोगों को कुछ नही समझता। अधीक्षिका मेडम भी प्राचार्य सर के कमरे में चली जाती हैं। अधिकतर समय मेडम छात्रावास में नही रहती हैं। उनके नही रहने से छात्राएं छात्रावास डरकर रहती हैं। उनकी समस्याओं को लेकर वे चिंतित व परेशान रहती हैं। जब छात्राएं अस्वस्थ रहती हैं तो मेडम उनके साथ छुआछूत करती हैं। समय पर इलाज नही करवाती हैं।
पालक समिति की आज तक कभी बैठक नही हुईं,
कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना को कॉल करने पर रिसीव नही किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button