मंत्रियों से बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,रिश्तेदारों को टिकट के लिए दबाव न बनाएं,निकाय चुनाव को लेकर सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
Upनिकाय चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही भाजपा सरकार और संगठन ने अपने मंत्रियों को भी पूरी तरह चुनावी तैयारियों में लग जाने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से कहा कि वे रिश्तेदारों के लिए टिकट का दबाव न बनाएं(Chief Minister Yogi Adityanath told ministers not to pressurize relatives for tickets)योग्य और जिताऊ उम्मीदवार चुने जाएं लेकिन इनका चयन सहमति से होना चाहिए। मंत्री देंखें कि कोई बागी न हो जाए। प्रभारी मंत्रियों को सिर्फ प्रभार वाले जिले में ही नहीं, अपने गृह जिले में भी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की चिंता करनी है। उसके अलावा भी जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी मंत्रियों के प्रवास लगाए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने आवास पर सभी मंत्रियों की बैठक में यह बातें कहीं। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी मंत्रियों को संगठन से समन्वय बनाते हुए अधिकाधिक निकाय जीतने के निर्देश दिए।सीएम ने कहा कि मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी कि टिकट वितरण में कोई नाराजगी न हो। कोई पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं होनी चाहिए। नाराज होने वालों से भी मंत्रियों को बात कर उन्हें समझाना होगा। चुनाव में पार्टी पूरी तरह एकजुट नजर आनी चाहिए। मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सिर्फ नगर निगमों पर ही नहीं नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों व सभासदों के पद पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुटना होगा। खासतौर से उन निकायों पर फोकस करना है, जहां पिछले चुनावों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। निकाय चुनाव की अहमियत पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए यह नींव तैयार करने वाला चुनाव है। मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में रहने का निर्देश दिया गया है।बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग के पार्टी कार्यकर्ताओं को आरक्षण का पूरा लाभ देते हुए उम्मीदवार बनाया जाने को कहा गया है। साथ ही पार्टी को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जहां सामान्य सीटों पर भी ओबीसी के पार्टी कार्यकर्ता अपना प्रभाव बनाए हुए हैं और उनके जीतने के आसार हैं तो उन्हें भी उम्मीदवार घोषित किया जाए। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह के उस बयान को फिर दोहराते हुए तय किया गया कि इस बार निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी बतौर भाजपा प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा(In this meeting, reiterating the statement of state party president Chaudhary Bhupendra Singh, it was decided that this time Muslim candidates will also be fielded as BJP candidates in the civic body elections)सीएम ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए सभी प्रभारी मंत्रियों को जिलों में बनी कोर कमेटी के साथ 12 अप्रैल तक बैठक करनी है। इसी बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्याशियों के नामों के पैनल तैयार कर प्रदेश को भेजे जाएंगे। ठीक इसी तरह दूसरे चरण के चुनाव के लिए 15 अप्रैल तक बैठक कर प्रत्याशियों के पैनल तय किए जाने हैं। महापौर, नगर पालिका के चेयरमैन और नगर निगमों के पार्षदों के टिकटों की घोषणा प्रदेश स्तर से होगी। उन्होंने हिदायत दी कि प्रचार करते वक्त आचार संहिता का पालन करें,