Azamgarh news:गैंगेस्टर एक्ट में फरार चार अभियुक्तों पर 25-25 व तीन अभियुक्तों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के रानी की सराय पुलिस ने गैंगेसर एक्ट में वांछित फरार चल रहे चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है, वही जीयनपुर पुलिस ने गैंगेस्ट एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों के खिलाफ 15-15 हजार का इनाम घोषित किया है, बता दें कि थाना रानी की सराय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 37/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहें गैंग लीडर रूपेश सिंह पटेल पुत्र सूरज सिंह के सदस्य शुभम सोनकर पुत्र दारा सोनकर, मो0 अनस पुत्र एजाज अहमद, संगम गुप्ता पुत्र स्व0 अजय गुप्ता, शिवम सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी के ऊपर गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार जीयनपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 15-15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया है ,बता दें कि थाना जीयनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 174/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहें गैंग लीडर मो0 रईश पुत्र रियाजुद्दीन के गैंग के सदस्य फैयाज पुत्र बदरूद्दीन व कैप्टन पुत्र शमशुद्दीन के ऊपर गिरफ्तारी हेतु 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है,उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद आजमगढ़ में दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज है। उपरोक्त गिरोह द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु समाज में गोवध व गोतस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित करते है, उनका जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त है,

Related Articles

Back to top button