Breaking Burhanpur:शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

खकनार/बुरहानपुर मध्य प्रदेश
सोमवार को गोराडिया निवासी दिनेश पिता चंद्रगुप्त उम्र 18 वर्ष मोहनगढ़ शादी में आया था । शादी से घर वापस जाते वक्त ग्राम शेखापुर ओर मोहनगढ़ के बीच रात 9 बजे बाइक का संतुलन बिगढ़ने से संतोष अप्पा निवासी ग्राम शेखापुर के कुवे से टकरा गई । जिससे बाइक सवार दिनेश कुवे में जा गीरा । गिरते समय कुवे की दीवार से टकराने से दिनेश घायल हो गया और पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई।इनके बाद बुधवार दिनांक 12,04 ,23 को शव पानी मे फूलकर ऊपर आया। खेत मे मालिक जब कुए पर पानी का लेवल देखने आए तब उन्हें शव दिखाई दिया । उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर थाना खकनार से ASI मोहनलाल गनोरे ओर जवान सतीश मोके पर पहुचे । मोके पर शेखापुर के सरपंच रामेश्वर गौतम ओर ग्रामीणों की सहायता से शव को कुए से बाहर निकाला गया ।

खकनार मध्य प्रदेश से मनीष दायमा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button