बैतूल:माफियाओं ने किसान के खेत में जेसीबी से किया अवैध उत्खनन
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट , पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, जान से मारने की धमकी देने के आरोप
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आमडोह के एक किसान के खेत में माफियाओं द्वारा जेसीबी से अवैध उत्खनन करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायतकर्ता दिनेश पिता श्यामाचरण बाला उम्र 61 वर्ष जाति बंगाली, सुनीता पति दिनेश बाला उम्र 58 वर्ष ने इस मामले में अनावेदक सत्यरंजन पिता राजेंद्र बढ़ई,, सिद्धार्थ पिता सत्यरंजन बंगाली निवासी आमडोह के खिलाफ भूमि पर अवैध कब्जा करने के नियत से उत्खनन करने का आरोप लगाया। आवेदक सुनीता के मना करने पर अमर्यादित शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।
— यह है पूरा मामला —
एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि 15 मार्च को आवेदक सुनीता अपने घर में थी, तब गांव के देवाशीष ने फोन करके आवेदक के पुत्र अजीत को बताया कि अनावेदक सत्यरंजन और सिद्धार्थ अपने साथियों के साथ 3 ट्रेक्टर और 1 जे.सी.बी. मशीन से तुम्हारी जमीन को खोदकर मट्टी ले जा रहे है। तब आवेदक सुनीता ने तुरंत खेत जाकर देखा तो अनावेदकगण अपने साथियो के साथ मिलकर खेत में जे.सी.बी. मशीन से मिट्टी खोदकर निकाल रहे थे। आवेदक सुनीता ने सत्यरंजन और सिद्धार्थ को उत्खनन करने से रोका तो जान से मारने की धमकी दी। सुनीता ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने अपने पुत्र अजीत और पति दिनेश को घटना की जानकारी दी जिन्होंने थाने जाकर शिकायत लिखाई।और आरोप लगाया कि अनावेदकों ने पूर्व में ही आवेदक दिनेश की लगभग 2 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। अनावेदक हम आवेदकगणों को खेत छोड़कर चले जाने को कहते है और झूठी शिकायत कर जेल भेजने की धमकी भी देते हैं। आवेदक सुनीता और दिनेश ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।