मेहनगर के एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव ने निकाय चुनाव को लेकर हो रही तैयारियों का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निकाय चुनाव का ऐलान कर दिया है 4 मई को निकाय चुनाव की शुरुआत हो जाएगी जो सिर्फ दो चरणों में होगी पहले चरण में 4 मई को वोटिंग होगी जबकि 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा हर फेज में 9 मंडलों में चुनाव होगा वही वोटों की गिनती 13 मई को होगी चुनाव के दौरान 4.27 करोड़ वोटर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है। वही मेहनगर तहसील के तेजतर्रार एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव ने निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव की हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही साथ प्रदेश में चुनाव आचार संहिता को मददे नजर रखते हुए बाजारों में जगह-जगह पर बैनर पोस्टर जो लगे थे उन्हें भी हटवाया गया।